अंकशास्त्र के आधार पर सम्पति मैं निवेश के लिए टिप्स
सम्पति मैं निवेश करते समय जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए/निवेश सदैव सुनियोजित होना चाहिए/सम्पति मैं निवेश करते समय हमें अनुकूल दिन, दिनांक व् समयावधि की ओर अवश्य ध्यान देना चाहिए/
आप किस नम्बर का घर या प्लॉट खरीद रहे हैं, यह भी एक महत्वपूर्ण पहलू है, जिसकी अवहेलना नहीं की जा सकती/ आज जिस नम्बर का घर क्रय हैं, वह आपके जन्मांक व् भाग्यांक के अनुकूल होना चाहिए/प्रतिकूल अंक का घर खरीदने से परेशानियां बढ़ने का अंदेशा रहता है/
यदि आप हमारी नुमेरोपाथ टीम से परामर्श चहलते हैं , तो हम आपको बातएंगे :
१ : सम्पति मैं निवेश करने के लिए अनुकूल समय/
२: आपको सम्पति अपने नाम से क्रय करनी चहिए या संयुक्त रूप से/
३: यदि आप दीर्घ कालीन निवेश कर रहे हैं तो आपको रिहायशी भूमि मैं निवेश करना चाहिए या कृषि भूंमि मैं
४ :आपके घर या प्लाट का नम्बर क्या होना चाहिए/
अथवा
आपके निवास का नंबर
आपको अपने घर मैं कदम रखते ही सकारात्मक अनुभव होता है,अगर आपके घर का नंबर आपके जन्मांक या भाग्यांक के व् घर मैं निवास करने वाले मुख्य सदस्यों के जन्मांक या भाग्यांक के अनुकूल हो/अगर आपके घर का नंबर आपके व् इसमें रहने वाले मुख्य सदस्यों के प्रतिकूल हो तो नकारात्मक सोच उभरती हैं व् माहौल सुखद नहीं रह पाता /
इसलिए घर खरीदते समय घर का नंबर अवश्य ध्यान मैं रखना चाहिए/यदि आप पहले ही घर खरीद चुके है तो आप उसका नंबर तो नहीं बदल सकते ,पर उसे अपने अनुकूल व् सुखद बनाने के लिए उसका नाम रख सकते है/
यदि आप अपने घर के नंबर के लिए अंक ज्योतिष परामर्श चाहते है तो हम आपको बताएँगे/
1 घर खरीदते समय आप किस नंबर का घर खरीदें/
2 आप पहले से ही जिस घर मैं निवास कर रहे हैं,क्या उसका नंबर आपके अनुकूल है/
3 यदि नंबर आपके प्रतिकूल है तो हम घर का नामकरण आपके भाग्यांक या जन्मांक की अनुकूलता के आधार पर कर देंगे/
परामर्श शुल्क रू 2500 /-मात्र /बैंक एकाऊँट व् भुगतान विधि का विवरण हमारी साइट www.numeropath.com के ASK QS मैं है,कृपया देखिये/