नामांक में वर्णों का महत्व
अंक ज्योतिष के आधार पर हम अपने भविष्य को जानने के साथ साथ, अपने अनुकूल बनाने के लिए भी प्रयत्न शील रहते हैं/ इस प्रक्रिया में तीन आधार बिंदु हैं : जन्मांक, भाग्यांक, नामांक /व्यक्ति अपने जीवन मैं इन अंकों के प्रभाव के अनुसार ही अवसर व् कठिनाइयों का सामना करता है/अंक हमारे सम्पूर्ण जीवन पर ,जन्म के पल से लेकर आजीवन प्रभाव डालते हैं/यही अंक हमारी जीवन धारा रचते हैं व् इसकी गति को नियंत्रित करते हैं/
आपकी व्यक्तिगत उप्लाब्धियों को निर्धारित करता है आपका मूलांक और भाग्य द्वारा प्रदत उप्लाब्धियाँ भाग्यांक द्वारा जानी जाती हैं
उदाहरण के लिए
२.७.१९७९ = २+७+१+९+७+९ =३५=३+५=८
उक्त उदाहरण में मूलांक २ व भाग्यांक ८ है/
व्यक्ति के जीवन में उतार-चढाव का कारण नामांक होता है/ नामांक परिवर्तनशील है./ यदि किसी व्यक्ति का नामांक उसके अनुकूल नही है तो उसके नाम के अंको में घटा जोड करके इसे परिवर्तित कर सकते हैं, जिससे कि वह उस व्यक्ति के अनुकूल हो सके/ नामांक का सीधा सम्बन्ध मूलांक से होता है/ व्यक्ति के जीवन में सबसे अधिक प्रभाव मूलांक का होता है./ चूंकि मूलांक स्थिर अंक होता है तो वह व्यक्ति के वास्तविक स्वभाव को दर्शाता है तथा मूलांक का तालमेल ही नामांक से बनाया जाता है/ परन्तु नामांक का तालमेल यदि मूलांक व् भाग्यांक दोनों के साथ कर दिया जाये तो सोने पर सुहागे जैसी स्थिति सम्भव है/
नामांक मैं वर्ण की विशेषतायें
====================
नामांक का प्रत्येक वर्ण अपने आप मैं कुछ रहस्य , कुछ विशेषतायें समेटे रहता है/ आईये, आपको प्रत्येक वर्ण के विशिष्ट गुणों से अवगत कराये, ताकि आप नाम का चयन करते समय, उपयुक्त गुणों वाले वर्णों के योग के आधार पर अपने नाम का चयन कर सकें/ नाम के अंकों का योग आपके जन्मांक के अनुकूल तो होना ही चाहिए, परन्तु फलदायक व् शान्तिप्रद वर्णों का चुनाव करके , आप इसे और अधिक सशक्त बना सकते हैं/
आपके नाम में A वर्ण का अर्थ
यदि आपके नाम मैं A वर्ण शामिल हैं , तो आप आत्म विश्वासी, साहसी, दृढ निश्चयी व् नेतृत्व के गुणों से भरपूर व्यक्तित्व के स्वामी होंगे/आपकी बौद्धिक क्षमता व् तर्क शक्ति से लोग प्रभावित रहेंगे/
आपके नाम में B वर्ण का अर्थ
आपके नाम मैं B वर्ण होने से आपका व्यवहार सदैव मैत्रीपूर्ण रहेगा; आप मैं स्वयं को स्थिति के अनुकूल ढालने की व् सामंजस्य की सामर्थ्य रहेगी; सामाजिक मेलमिलाप की प्रवृति रहेगी व् आप दूसरों की भावनाओं के प्रति संवेदनशील रहेंगे/ आपका व्यक्तित्व बहु आयामी होगा/
आपके नाम में C वर्ण का अर्थ
आपके नाम मैं C वर्ण होने से आपकी सामाजिकता व् सामंजस्य की प्रवृति मुखर होंगी ; अनुशासन प्रिय होंगे; आप मेहनत करने से व् दायित्व निर्वहन से कभी मुहँ नहीं मोड़ेंगे /प्रतियुतपन्नमति होंगे व् आपकी साहित्य सृजन व् समाज सेवा मैं रूचि निरन्तर बनी रहेगी/
आपके नाम में D वर्ण का अर्थ
आपके नाम में D वर्ण आपका व्यक्तित्व सन्तुलित बनाता है/ आप दृढ निश्चयी , दूरदर्शी व् नेतृत्व की प्रवृति के स्वामी बनते हैं/तर्क शक्ति व् दायित्व निर्वहन मैं भी आप अग्रणी रहेंगे/
आपके नाम में E वर्ण का अर्थ
यदि आपके नाम मैं वर्ण E शामिल है तो आप बुद्धिमान, आकर्षक, आत्मनिर्भर, स्वतंत्रताप्रिय व् मनोरंजन प्रिय बनेंगे/ आपको स्थिति का पूर्वाभास होगा/ आप का रुझान दूर दराज़ देशों की ओर रहेगा/
आपके नाम में F वर्ण का अर्थ
F आपके नाम मैं F वर्ण होने से आपका रवैया मैत्रीपूर्ण रहेगा,आपका व्यक्तित्व आकर्षक होगा ,आप स्वेच्छा से पारिवारिक व् सामाजिक दायित्व निर्वहन करेंगे/
आपके नाम में G वर्ण का अर्थ
यदि आपके नाम में G वर्ण समाहित है तो आपके कार्य उद्देश्यपूर्ण रहेंगे,आप अन्तरात्मा की पुकार सुनते हुए व् भावावेश मैं भी कार्य करेंगे/ संस्कारी जीवनशैली अपनाएंगे व् आपकी कल्पना शक्ति भी प्रखर रहेगी
आपके नाम में H वर्ण का अर्थ
आपके नाम मैं H वर्ण शामिल होने से धनार्जन के गुण आप में स्वाभाविक रूप से आएंगे/आप सफल व्यवसायी होने के साथ ही साथ आत्म निर्भर रहेंगे/ प्रकृति प्रेम भी मुखर होगा/
आपके नाम में I वर्ण का अर्थ
आपके नाम मैं I वर्ण होने के फलस्वरूप आपका व्यक्तित्व औरों के लिए प्रेणना दायक होगा/ आप दूसरों की भावनाओं के प्रति अधिक संवेदनशील होने के साथ ही साथ, मानवीय गुणों के स्वामी होंगे/ आपका व्यवहार शोभनीय होगा/
आपके नाम में J वर्ण का अर्थ
आपके नाम मैं J वर्ण होने से आपका व्यवहार विश्वसनीय होगा/ आपका बौद्धिक स्तर उत्तम होगा ; आप उदार हृदय बनेंगे व् सच्चाई का साथ देंगे
आपके नाम में K वर्ण का अर्थ
आपके नाम मैं K वर्ण शामिल होने से आप संवेदनशील, प्रभावी, दृढ निश्चयी, ऊर्जावान व् रचनात्मक प्रवृति के स्वामी होंगे/
आपके नाम में L वर्ण का अर्थ
आपके नाम मैं L वर्ण समाहित होने से आप संतुलित व्यक्तित्व के स्वामी होने के साथ ही साथ ,उदार हृदय, दयावान, कुशल प्रबंधक व् बुद्धिमान होंगे/
आपके नाम में M वर्ण का अर्थ
यदि आपके नाम में M वर्ण है तो आप की सोच में मौलिकता झलकेगी व् आप लीक से हट क्र कुछ करना पसंद करेंगे/अपनी तर्क शक्ति, सुनियोजन व् काम के प्रति निष्ठा के कारण, आप अपने निर्धारित लक्ष्य प्राप्त करने में सक्षम रहेंगे/
आपके नाम में N वर्ण का अर्थ
आप में स्वतन्त्र रूप से निर्णय लेने की क्षमता रहेगी/ आप की इच्छा शक्ति सूद्ढ़ है आ आप मौलिक सोच के आधार पर रचनात्मक गतिविधियों में अग्रणी रहेंगे/ आपको स्थिति का पूर्वाभास होता है/ आप संगीत व् नृत्य में रूचि रखते हैं व् दूर दराज़ देशों में यात्रा करना पसंद करते हैं/
आपके नाम में Oवर्ण का अर्थ
आप भौतिक से ज़्यादा मानसिक आधार पर जीवन बिताना पसंद करते है/ आपकी रूचि धर्मी गतिविधियों, दान पुण्य व समजिक सरोकार की गतिविधियों में अधिक रहती है/ आपकी रूचि संगीत ,साहित्य व् भ्रमण में रहती है / आप अपने मन की बात किसी को भी शीघ्रता से नहीं बताते/
आपके नाम में P वर्ण का अर्थ
आप वृहद ज्ञान के स्वामी व् अत्यन्त बुद्धिमान होने के साथ ही साथ दृढ निश्चयी हैं/ आपका रुझान आध्यात्मिक गतिविधियों की और भी है/ आपको इस बात की फ़िक्र रहती है की आपकी वजह से किसी की भावनाएं आहत न हों/ लोगों आपसे बहुत शीघ्र प्रभावित होते हैं व् आप के इर्द गिर्द रहना चाहते हैं, पर आप कुछ दूरी बनाए रखना पसंद करते है/
आपके नाम में Q वर्ण का अर्थ
आप में स्थिति सँभालने की क्षमता निहित है/ आपका बौद्धिक स्तर उत्तम है/ आप में नेतृत्व की क्षमता जनम जात है व आप अपनी बात मनवा लेते हैं/ आप दान पुण्य व् सामाजिक सरोकार की गतिविधियों में भी रूचि रखते हैं/ कुछ लोगों ईर्ष्यावश आपकी निंदा करते हैं/
आपके नाम में R वर्ण का अर्थ
आपकी अनुभूति तीव्र है व् आपकी आंतरिक सुन्दरता आपके व्यक्तित्व में झलकती है/ आप में दायित्व वहन की क्षमता है व् कार्यप्रणाली सुलझी हुई है/ आप में स्थिति के अनुसार सामंजस्य की क्षमता है/ आप वाकपटु है और अपनी बात मनवाने के ढंग जानते हैं/ आप ऊर्जावान, दयालु और सहनशील व् शांतिप्रिय है/
आपके नाम में S वर्ण का अर्थ
आप पूर्ण निष्ठां से दायित्व वहन करते है व् ज़िम्मेदारी से कभी मुँह नहीं मोड़ते / आपके व्यवहार मैं आपके मन की सुंदरता झलकती है/ आप साहित्यिक व् सामाजिक गतिविधियों में भी अग्रणी रहते है/ आपका व्यक्तित्व प्रभावशाली है/
आपके नाम में T वर्ण का अर्थ
आप मौलिक सोच के आधार पर लीक से हट कर कुछ करना पसंद करते हैं/ आपको तीव्र गति से कार्य सम्पन्न करना पसंद है, परन्तु स्वंय को अधिक मत थकने दीजिये, अन्यथा बाद में परेशानी बढ़ सकती है/ अपनी भावनाओं पर काबू रखने की कोशिश कीजिए /
आपके नाम में U वर्ण का अर्थ
आपके व्यक्तित्व में चुंबकीय आकर्षण है व् सौंदर्य बोध प्रखर है/ आप सजे संवरें रहना पसंद करते हैं/ आपकी कार्य क्षमता व् निपुणता प्रशंसनीय हैं/ आप साहित्यिक व् सामाजिक गतिविधियों में भी अग्रणी रहते है/
आपके नाम में V वर्ण का अर्थ
आप ज़िंदगी में कुछ उच्च लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए प्रयत्नशील रहते है/ आप आकर्षक व्यक्तित्व के स्वामी हैं व् आपकी कार्य क्षमता व् निपुणता प्रशंसनीय हैं/ आपको स्थिति का पूर्वाभास भी होता है/
आपके नाम में W वर्ण का अर्थ
आपका मानसिक स्तर उत्तम है व् आप विभिन्न गतिविधियों में व्यस्त रहना पसंद करते हैं/आपका व्यक्तित्व चुंबकीय है / आप लोगों के लिए प्रेरणा का स्त्रोत है/ आप जीवन में जो भी उद्देश्य ले कर चलते है, उस की प्राप्ति के लिए जी जान से जुट जाते हैं/
आपके नाम में X वर्ण का अर्थ
आपको स्थिति का पूर्वाभास हो जाता है/ आप स्वतन्त्र रूप से निर्णय लेने में सक्षम हैं, परन्तु आप कभी बहुत मूडी हो जाते हैं/ आप सगीत प्रेमी है/ सुर,लय, ताल आपको आकर्षित करते हैं व् आप दूर दूर तक यात्रा करना पसंद करते हैं/
आपके नाम में "Y " वर्ण का अर्थ
आप महत्वाकांक्षी है/ आपकी बौद्धिक क्षमता व् नेतृत्व की प्रवृति के आधार पर आप प्रभावशाली ढंग से दायित्व निर्वहन कर पाते है/ आप स्वतन्त्र रूप से कार्य करना पसन्द करते हैं/ लोग आपके व्यक्तित्व से प्रभावित होते हैं/
आपके नाम में "Z " वर्ण का अर्थ
आपका रवैया सहानुभूति पूर्ण रहता है/आप दूसरों की समस्या को समझने व् उसका निवारण करने की कोशिश करते है/ आपकी रूचि आध्यात्मिक गतिविधियों में भी रहती है/ आप प्रभावशाली व्यक्तित्व के स्वामी हैं/
रजनी छाबड़ा
व. अंकशास्त्री
www. numeropath .com