अंक १३ से जुड़े कुछ रोचक तथ्य
यह एक गलत अवधारणा है की अंक १३ दुर्भाग्यपूर्ण है; जबकि सही तथ्य तो यह हैं कि अंक १३ पर जन्मे व्यक्ति प्रबंधन क्षमता के धनी होते है व् व्यवस्था अति उत्तम ढंग से सम्भाल पाते हैं, हालाँकि ऐसा करते समय वे कभी कभी भी दूसरों पर हावी भी हो जाते हैं/ निष्ठावान और ईंमानदार होने के साथ ही साथ, वे मौलिक सोच के स्वामी होते हैं/ वे बहुत समझदारी से बात की तह तक पहुँच पाते है और स्थिति का सही विश्लेषण कर पाते हैं/ उनकी इस पूर्णता की आदत व् तर्कशक्ति के कारण कुछ लोग उनसे अप्रसन्न भी रहते है है/ अपनी स्पष्टवादिता के कारण, कई बार उन्हें अपयश मिलता है व् कुछ लोग उनके विरोधी भी बन जाते हैं/
अंक १३ संयुक्त अंक है जो की अंक १ व् ३ के मेल से बना है, अतः उनके अंक १ व् अंक ३ के गुण भी समाहित रहते हैं, परन्तु १+३ =४ होने के कारण अंक ४ के गुण उनके अधिक मुखर होते हैं
अंक १३ के स्वामी व्यक्ति बुद्धिमान व् अन्वेषी होते है एवम नए मानदंड स्थापित करने में सक्षम होते हैं/ उनके जीवन के शुरुआती दौर में, वे अधिक भाग्यशाली नहीं रहते; परन्तु अंततः अपनी योयता के आधार पर वे स्वंय को अच्छे ढंग से स्थापित कर पाते हैं/
रजनी छाबड़ा